फर्जी कंपनी को दिया 70 लाख का लोन
इंदौरPublished: Apr 11, 2018 02:26:22 pm
बैंक अफसरों सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर. पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों सहित तीन के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि एक निजी कंपनी के संचालक ने अफसरों के साथ मिलकर 70 लाख का चूना लगाया था। आरोपी ने छोटा बांगड़दा में रहने वाली महिला की जमीन के फर्जी कागजात तैयार किए और फिर उसे गारंटर के रूप में बताकर बैंक से 70 लाख रुपए निकाले थे।