मनोरंजन

राहा को छोड़ योगा क्लास के बाहर नजर आई न्यू मॉम आलिया !

लोगों ने पूछा – बेबी कहां है?

Dec 07, 2022 / 01:59 pm

sangita chaturvedi

राहा को छोड़ योगा क्लास के बाहर नजर आई न्यू मॉम आलिया !

न्यू मॉम एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। वे योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया। योगा क्लास के बाहर आलिया को ब्लैक आउटफिट में देखा गया। बालों में पोनी बन बनाए और पैरों में नॉर्मल सी स्लीपर पहने वह नो मेकअप लुक में भी काफी प्यारी लगीं। लेगिंग्स और टी-शर्ट के साथ हुडी पहन कर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया।
आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर दोनों ने 6 नवंबर को बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) का वेलकम किया। अब बेबी डिलीवरी के करीब 1 महीने बाद आलिया फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। पैपराजी विरल भयानी ने आलिया का वीडियो शेयर किया है। लोगों ने पूछा है- बेबी कहां है? कुछ लोगों ने उन्हें बच्ची के साथ रहने की सलाह दी है। यूजर ने कहा है, ‘आप दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है, नैनी की नहीं। आप काम और वर्कआउट बाद में भी कर सकती हैं।’
बता दें कि एसएस राजामौली की आरआरआर, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी और अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिव में अभिनय करनेवाली एक्ट्रेस के लिए साल 2022 जबरदस्त रहा है. उन्होंने डार्लिंग्स का निर्माण किया और इसमें अभिनय भी किया, जो नेटफ्लिक्स के लिए एक बड़ी वैश्विक सफलता साबित हुई ।

Hindi News / Entertainment / राहा को छोड़ योगा क्लास के बाहर नजर आई न्यू मॉम आलिया !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.