scriptOTT Web Series: दिमाग हो तभी देखें ये वेब सीरीज वरना रहें कोसों दूर, गुत्थी सुलझाने में याद आ जाएगी नानी | Watch the dangerous murder mystery web series murder in a courtroom on | Patrika News
OTT

OTT Web Series: दिमाग हो तभी देखें ये वेब सीरीज वरना रहें कोसों दूर, गुत्थी सुलझाने में याद आ जाएगी नानी

ओटीटी पर इस वीकेंड देख डालें क्राइम पर बेस्ड ये धांसू वेब सीरीज, फिल्म की गुत्थी सुलझाने में चकरा जाएगा दिमाग।

Mar 18, 2024 / 10:20 pm

Swati Tiwari

mysterious web series on ott

ओटीटी पर इस वीकेंड देख डालें क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड ये वेब सीरीज

OTT Web Series: ओटीटी पर वेब सीरीज देखना लोगों को खूब पसंद आता है। हर हफ्ते लोग कुछ नया देखना चाहते हैं। अगर आप रोमांस हॉरर वेब सीरीज देख कर बोर हो गए हैं तो आपके लिए क्राइम (Crime Thriller Web Series) पर बेस्ड ये वेब सीरीज सिर्फ आपके लिए है। इस लंबे वीकेंड पर हम आपके लिए लेकर आ गए हैं इन वेब सीरीज का लिस्ट जिसे देखने के बाद ये दिन भी कम पड़ जाएंगे। ये वेब सीरीज क्राइम पर बेस्ड है जिसे देखने के बाद आप गुत्थी नहीं सुलझा पाएंगे। ये वेब सीरीज सच्ची घटनाओं का जिक्र करती हैं। इन वेब सीरीज को देखने के बाद अच्छे-अच्छों का दिल दहल जाएगा। चलिए बताते हैं इस लिस्ट में कौन सी फिल्में शामिल हैं जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।
ये रूह कंपा देने वाली स्टोरी में से एक है। ये एक ऐसे अपराधी की कहानी है जो कई औरतों के साथ गलत काम करता है। इस वेब सीरीज (Web Series) को देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
ये सीरीज एक सीरीयल किलर पर बेस्ड है। इस सीरीज में अपराधी सर काटकर तिहाड़ जेल के दरवाजे पर रख आता है। ये वेब सीरीज देखने के बाद आपको डर से नींद नहीं आएगी। ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

OTT Web Series: बिस्तर और पानी की बॉटल रखें तैयार, इन वेब सीरीज को देख डर से हिल भी नहीं पाएंगे आप

ये सीरीज एक रीयल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। इस वेब सीरीज में एक डायरी है जिसमें कई लोगों के मर्डर का खुलासा होता है। ये वेब सीरीज आप ओटीटी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये वेब सीरीज बुराड़ी केस से इंस्पायर है। इसमें तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatiya) लीड रोल में हैं। ये वेब सीरीज आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देख सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Web Series: दिमाग हो तभी देखें ये वेब सीरीज वरना रहें कोसों दूर, गुत्थी सुलझाने में याद आ जाएगी नानी

ट्रेंडिंग वीडियो