scriptतय हो गया! ये पाकिस्तानी स्टार्स हैं भारत के दुश्मन, पहले निकाला काम फिर घोंपा पीठ पे खंजर | Pakistani Stars Tweet On India-Pakistan Pulwama Attack air strike | Patrika News

तय हो गया! ये पाकिस्तानी स्टार्स हैं भारत के दुश्मन, पहले निकाला काम फिर घोंपा पीठ पे खंजर

locationमुंबईPublished: Mar 07, 2019 02:49:26 pm

Submitted by:

Riya Jain

कुछ पाकिस्तानी स्टार्स ऐसे भी हैं, जो इस गंभीर माहौल का मजाक बनाकर भारत को लेकर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं।

Pakistani Stars Tweet On India-Pakistan Pulwama Attack air strike

Pakistani Stars Tweet On India-Pakistan Pulwama Attack air strike

जब से Pulwama आतंकी हमला हुआ है दोनों देशों के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही हैं। बड़े-बड़े स्टार्स भारत-पाकिस्तान के तनावों पर अपना पक्ष रखते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन सब में कुछ पाकिस्तानी स्टार्स ऐसे भी हैं, जो इस गंभीर माहौल का मजाक बनाकर भारत को लेकर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। इन स्टार्स में Veena Malik , Mahira Khan , Ali Fazal जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के साथ कई सालों तक काम किया और जब वक्त आया कुछ बोलने का तो चुप्पी साध ली। तो आइए देखते हैं स्टार्स के रिएक्शन…

https://twitter.com/TheMahiraKhan/status/1100387358573248513?ref_src=twsrc%5Etfw
pakistani-stars-tweet-on-india-pakistan-pulwama-attack-air-strike

1. पाकिस्तान की मशूहर एक्ट्रेस माहिरा खान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और लेखक फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘इससे बुरा कुछ नहीं, युद्ध के लिए माहौल बनाने की बात करने से ज्यादा बड़ी बेवकूफी नहीं हो सकती… पाकिस्तान जिंदाबाद!’

https://twitter.com/IAF_MCC?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
veena-malik

2. वीणा मलिक ने भी कई ट्वीट किए जिनमें वह भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और विंग पॅायलेट का मजाक बनाती नजर आईं।

3. फवाद खान ने पुलवामा आतंकी अटैक और भारत-पाकिस्तान के इस तनाव भरे माहौल पर कोई ट्वीट ही नहीं किया है।

 

https://twitter.com/MawraHocane/status/1100366291293081600?ref_src=twsrc%5Etfw
Mawra-Hocane

हालांकि पाकिस्तान के सभी स्टार्स इन मामलों पर भारतीय जनता पर भड़कते नजर नहीं आए। कई सितारों ने इस तनाव भरे माहौल में शांति की अपील भी की।

4. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी ट्वीट कर शांति की अपील करते हुए लिखा है,’ अगर हम जरा भी मानव जीवन को महत्व देते हैं तो युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता है- क्रिस्टोफर हॉलीडे।’ शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मावरा ने मीडिया को शांति बहाल में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो