Pandya Store 18 September 2021 Episode: ऋषिता ने नौकरी नही करने का लिया फैसला, धरा का रखेगी ख्याल
नई दिल्लीPublished: Sep 18, 2021 11:08:38 am
Pandya Store 18 September 2021 Episode: ऋषिता चोरों को पकड़ लेती है। सभी घर वाले उससे खुश है। ऋषिता ये फैसला लेती है कि वो धरा की प्रेग्नेंसी तक नौकरी नही करेगी। सुमन भी ऋषिता को उसकी सभी गलतियों के लिए माफ कर देती है।
नई दिल्ली। पाड्या परिवार में जो चोर घुस आए है, ऋषिता उन्हे रोकने की कोशिश करती है। आस पास के पड़ोसी ऋषिता की आवाज़ सुन कर उसकी मदद करने आते है। सुमन की निंद खुल जाती है और वो धरा को ढूंढने लगती है। सुमन देखती है कि धरा कमरे में कुर्सी से बंधी हुई है वो उसे खोलती है। उधर प्रिंसिपल रावी और शिवा को बोलते है कि वो क्रिश की पढ़ाई की जिम्मेदारी दो की है। रावी और शिवा प्रिंसिपल की वो क्रिश कि पढ़ाई का अच्छे से ख्याल रखेंगे। रावी क्रिश को शिवा और उसे साथ में कॉलेज बुलाने के लिए डांटती है और भी रावी का इसमें साथ देता है। बाद में रावी अपने दोस्तों से मिलती है और उसके दोस्त शिवा को अनपढ़ बोल देते है। रावी उसके दोस्तो को बोलती है कि वो शिवा के बारे में कुछ भी नही सुनना चाहती है।