scriptPandya Store 23 September 2021 Written Update Spoiler Alerts | Pandya Store 23 September 2021 Episode Written Episode: अनीता की लाई हुई क्रिम से धरा को हो गया रिएक्शन | Patrika News

Pandya Store 23 September 2021 Episode Written Episode: अनीता की लाई हुई क्रिम से धरा को हो गया रिएक्शन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2021 03:08:25 pm

Submitted by:

Payal Tomar

Pandya Store 23 September 2021: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि धरा रावी को समझाती है कि वो शिवा से बात करें। रावी उसकी बात नहीं सुनेगी और वहां से चली जाएगी। वही अनीता धरा के लिए क्रिम लाएगी जिससे धरा को एलर्गी हो जाएगी।

pandya-store-1.jpg
नई दिल्ली। सुमन रावी को बोलती है कि वो कुछ दिनों में यहां से चली जाएगी क्योकि उसका तलाक होने वाला है। सुमन बोलती है कि धरा के मां बनने के बाद वो बच्चे में व्यस्त हो जाएगी इसलिए ऋषिता को घर संभालना पड़ेगा। सुमन शिवा की दूसरी शादी की बात करती है जिसे सुन कर रावी चौंक जाती है। ऋषिता को दूसरी नौकरी मिलती है पर वो भी इनकार कर देती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.