scriptजोक्स, memes शेयर कर लोगों ने बताया कैसा लगा ‘जनता कर्फ्यू’ का आइडिया | People Share Jokes and Memes on Janta Curfew During Coronavirus | Patrika News

जोक्स, memes शेयर कर लोगों ने बताया कैसा लगा ‘जनता कर्फ्यू’ का आइडिया

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2020 04:02:51 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

Highlights-PM Modi ने देश की जनता से सावधानी बरते की अपील की थी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देश की जनता से Janta Curfew की अपील की थी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 मार्च को देश की जनता से ‘जनता कर्फ्यू’ (Janta Curfew) की अपील की थी

People Share Jokes and Memes on Janta Curfew During Coronavirus

जोक्स, memes शेयर कर लोगों ने बताया कैसा लगा ‘जनता कर्फ्यू’ का आइडिया

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक 500 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। 6 लोगों की मौत हो चुकी है।बीते गुरुवार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस मुद्दे पर देश की जनता को संबोधित किया था। उन्होंने देश की जनता से सावधानी बरते की अपील की थी। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 मार्च को देश की जनता से “जनता कर्फ्यू” (Janta Curfew) की अपील की थी। Janta Curfew के दौरान देश भर में तमाम सड़कें रविवार को लगभग सूनी नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मेम्स, जोक्स व रिऐक्‍शन्‍स आने लगे। जो काफी मजेदार है।
जनता कर्फ्यू के दौरान क्या करें

जनता कर्फ्यू के दौरान आप घर में टीवी देखिए, बच्चों के साथ घर में खेलिए, परिवार के साथ वक्त बिताइए या कुछ और काम कीजिए लेकिन घर से बाहर मत निकलने की कोशिश मत कीजिए। सिर्फ घर से बाहर ना निकलने का काम आपको करना है। जनता कर्फ्यू के बीच लोगों कम से कम बाहर निकले इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा से ज्यादा रोक लगा दी गई है।
https://twitter.com/hashtag/jantacurfew?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो