रश्मिका मंदाना अपने सोशल मीडिया अकाउट से काफी समय पहले लाइव आई थी। जहां वह अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रही । इस दौरान अभिनेत्री से एक उनके फैंस ने उनके टैटू को लेकर पूछा तो रश्मिका मंदाना ने अपने टैटू के बारें में बतात हुए कहा कि- मैने अपने हाथ पर Irreplaceable 'अपूरणीय' शब्द दाहिने हाथ पर लिखवा रखा हैं।
बता दे कि अभिनेत्री गीता गोविंदम ने भी यह टैटू तब बनवाया था जब वह कॉलेज में थीं। यह पूरी तरह से किसी और को नहीं बल्कि खुद को समर्पित है। इसका मतलब है कि वह एक व्यक्ति के रूप में अपूरणीय है।
यह भी पढ़ें
राधे श्याम से दसवीं तक अप्रैल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर आ रहीं हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
रश्मिका मंदाना निश्चित रूप से अपूरणीय हैं। वह दक्षिणी फिल्म उद्योग की सबसे कम उम्र की अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में इतनी बड़ी ऊंचाई हासिल की है। वह पहले से ही साउथ से लेकर बॅालीवुड तक को बड़े से बड़े सितारों के साथ दिखाई दे चुकी हैं और उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है। पुष्पा के बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई ।