scriptSaath Nibhana Saathiya fame actress Rucha Hasabnis blessed with a baby boy | 'साथ निभाना साथिया' फेम 'Rucha Hasabnis' के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म | Patrika News

'साथ निभाना साथिया' फेम 'Rucha Hasabnis' के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 11:53:33 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Rucha Hasabnis baby boy : टीवी एक्ट्रेस रुचा हसबनीस दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को दी है।

saath_nibhana_saathiya_fame_actress_rucha_hasabnis_blessed_with_a_baby_boy.png
'साथ निभाना साथिया' फेम 'Rucha Hasabnis' के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म
Rucha Hasabnis baby boy : स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' में राशि का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस रुचा हसबनीस (Rucha Hasabnis) ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। रुचा ने अपने न्यूबॉर्न बेटे की प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को ये गुडन्यूज दी है। जिसके बाद से उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें बधाईंया देते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि रुचा की एक बेटी भी है। दूसरी बार प्रेग्‍नेंट होने पर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक प्‍यारा पोस्‍ट शेयर करके फैंस को ये जानकारी दी थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.