script#SajidKhan: FWICE has come out in favour of Sajid Khan | #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने पर लिखा खत, मिल गयी रेप की धमकी | Patrika News

#SajidKhan को Big Boss से बाहर करने पर लिखा खत, मिल गयी रेप की धमकी

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2022 01:02:13 pm

Submitted by:

sangita chaturvedi

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है।

#SajidKhan को Big Boss से बाहर करने पर लिखा खत, मिल गयी रेप की धमकी
#SajidKhan को Big Boss से बाहर करने पर लिखा खत, मिल गयी रेप की धमकी
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज यानी FWICE फिल्ममेकर साजिद खान के सपोर्ट में उतर आया है। FWICE ने लेटर में Anurag Thakur को बताया है कि साल 2018 में जब साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण करने के तमाम आरोप लगे थे। तब उनको एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। वह सजा काट चुके हैं। मार्च, 2019 में ये बैन हटा दिया गया था। इसलिए अब साजिद खान अपने करियर को दोबारा से शुरू कर सकते हैं। फिल्ममेकर साजिद खान के खिलाफ लगाकार आवाजें उठ रही हैं। उनको बिग बॉस 16 से बाहर करने की मांग भी हो रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.