मनोरंजन

सलमान से रिलेशनशिप को लेकर आखिरकार यूलिया ने तोड़ी चुप्पी, ये दिया जवाब

यूलिया का कहना है, ‘हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोस्त मतलब सिर्फ दोस्त ना कि प्यार…। हर बात एक अच्छे टाइम पर होती है ना पहले ना बाद में। बाकी सब अफवाहें हैं।’

Aug 26, 2016 / 09:59 am

Abhishek Pareek

रोमानियार्इ माॅडल आैर टीवी अभिनेत्री यूलिया वंतूर ने आखिरकार सलमान खान से अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। यूलिया ने सलमान काे प्यार नहीं बल्कि अपना अच्छा दोस्त बताया है। हालांकि कुछ दिनों पहले दोनों के गुपचुप शादी करने की भी खबरें आर्इ थीं। 
यूलिया वंतूर और सलमान खान के रिलशेनशिप को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं। सलमान की फैमिली के साथ अक्सर यूलिया का दिखाई देना भी खबरों को हवा देता रहता है। लेकिन हाल ही इस बारे में यूलिया ने कमेंट किया। यूलिया का कहना है, ‘हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोस्त मतलब सिर्फ दोस्त ना कि प्यार…। हर बात एक अच्छे टाइम पर होती है ना पहले ना बाद में। बाकी सब अफवाहें हैं।’
सलमान खान अभी तक क्यों हैं ‘कंवारे’? सुष्मिता सेन ने खोला राज़, जानिए क्या कहा?


गौरतलब है कि सलमान आैर यूलिया को अक्सर साथ देखा जाता है। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने लद्दाख में तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलार्इ लामा से मुलाकात की थी तब भी यूलिया उनके साथ थीं। सलमान अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के सिलसिले में लद्दाख पहुंचे थे। यहां तक की इससे पहले दोनों के गुपचुप शादी करने की खबरें भी सामने आर्इं थी।
लैक्मे फैशन वीक: मनीष के लिए रैम्प पर साथ आए सुशांत और श्रद्धा

Hindi News / Entertainment / सलमान से रिलेशनशिप को लेकर आखिरकार यूलिया ने तोड़ी चुप्पी, ये दिया जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.