मनोरंजन

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर सलमान खान ने दी युवाओं को सलाह, ट्विटर पर हुए ट्रोल

सलमान खान ने ई-साइकिल के लॉन्च इवेंट के दौरान युवाओं को बाइक धीमी गति और सावधानी से चलाने की हिदायत दी। सलमान खान पर बहुत सालों तक हिट एंड रन का केस चला था। ऐसे में लोग सलमान खान के सड़क हादसों और सड़क नियमों पर बोलने का मजाक बना रहे है।

Jun 07, 2017 / 12:14 pm

guest user

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन ब्रांड के तहत ‘इलेक्ट्रिक साइकिल’ का लॉन्च किया था। ‘ई-साइकिल’ के लॉन्च के लिए सलमान खान ने काफी वाहवाही बटोरी थी। ई-साइकिल के लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान खान ने युवाओं को बाइक धीमी गति और सावधानी से चलाने की हिदायत दी। लेकिन लगता है लोगों को उनकी यह बात पसंद नहीं आई और उनका ये सुझाव उन्हीं पर भारी पड़ गया।
दरअसल सलमान खान ने लॉन्चिंग इवेंट के दौरान हादसों से बचने के लिए सड़क नियमों का पालन करने की बात कही थी। सलमान खान ने कहा, मुझे लगता है कि साइकिल मोटरसाइकिल से ज्यादा बेहतर है क्योंकि मोटरसाइकिल से सड़क हादसे ज्यादा होते है। मैंने हाइवे पर शूूटिंग के दौरान देखा है कि कैसे लोग हाइवे पर तूफान की तरह बाइक चलाते है। सड़क सुरक्षा के लिए सड़क नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है।
https://twitter.com/BeingSalmanKhan
सलमान खान ने इवेंट में यह भी बताया कि सड़क हादसे में वह अपने एक दोस्त को भी खो चुके है। लेकिन लगता है सलमान का यह भाषण सोशल मीडिया पर लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया और लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया। गौरतलब है कि सलमान खान पर बहुत सालों तक ‘हिट एंड रन’ का केस चला था। ऐसे में लोग सलमान खान के सड़क हादसों और सड़क नियमों पर बोलने का मजाक बना रहे है।
https://twitter.com/gwacha_pardesi/status/871964081409806336
https://twitter.com/xitoo27/status/871963908164263936
https://twitter.com/jobdexter007/status/871974773835706368
https://twitter.com/bhatakti_atma/status/871974913200054272
https://twitter.com/anahita_ramirez/status/871964272992976900
https://twitter.com/MahantiSd/status/871963461344829443
इसी को लेकर सलमान खान को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। किसी ने कहा कि वो इंसान भाषण दे रहा है जो खुद इन हादसों के लिए फेमस है। तो वहीं किसी ने सलमान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर किसी को गाड़ी चलानी है तो रोड़ पर चलाए,फुटपाथ पर नहीं। तो किसी ने सलमान खान के इस सुझाव को ज्ञान कहा जो उन्हें फुटपाथ पर रेसिंग करने के बाद समझ आया। तो वहीं किसी ने सलमान खान की तुलना हिटलर से करते हुए कहा, सलमान खान का सड़क सुरक्षा पर बोलना ऐसा है जैसे हिटलर विश्व शांति की बात कर रहा हो

Home / Entertainment / सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर सलमान खान ने दी युवाओं को सलाह, ट्विटर पर हुए ट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.