script‘जीरो’ फ्लॉप होने के बावूजद शाहरुख के हाथ लगी ये बड़ी उपलब्धि, अब विदेश में भी बजेगा ‘किंग खान’ का ढंका | Shah Rukh Khan Will Be Chief Guest at the 10th Indian Film Festival of | Patrika News

‘जीरो’ फ्लॉप होने के बावूजद शाहरुख के हाथ लगी ये बड़ी उपलब्धि, अब विदेश में भी बजेगा ‘किंग खान’ का ढंका

locationमुंबईPublished: Jun 13, 2019 04:23:15 pm

Submitted by:

Amit Singh

पिछले साल रिलीज हुई थी शाहरुख खान की फिल्म जीरो।

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan

शाहरुख खान की पिछले साल फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी। तमाम उम्मीदों के बावूजद फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई थी। हालांकि किंग खान की स्टारडम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस बात का सबूत फिर एक बार मिला जब ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरियन सरकार द्वारा संचालित, मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव 2019 में शाहरुख खान को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया।

shah-rukh-khan-will-be-chief-guest-at-the-10th-indian-film-festival-of

किंग खान दूसरे मेहमानों के साथ 8 अगस्त, 2019 को आधिकारिक रूप से इस समाहोर की शुरुआत करेंगे। इस बारे में शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं मुख्य अतिथि के रूप में इस त्योहार की शुरुआत के लिए विक्टोरियन सरकार और मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव से आमंत्रण पाकर काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी इतनी बड़ी और विविधता वाली इंडस्ट्री का जश्न खूब जोश और उत्साह के साथ मनाए जाने योग्य है, और यही तो फेस्टिवल का मतलब है। मैं इस साल इस उत्सव के विषय ‘साहस’ को लेकर विशेष रूप से खुश हूं।

 

shah-rukh-khan-will-be-chief-guest-at-the-10th-indian-film-festival-of

शाहरुख खान ने आगे बताया, ‘साहस एक ऐसी भावना है जो उन कहानीकारों के साथ प्रतिध्वनित होती है जो वास्तव में समाज और दुनिया को बदलने की क्षमता रखते हैं। मेलबर्न में चक दे इंडिया की शूटिंग की बहुत अच्छी यादें अब तक मेरे दिल में बसी हैं और इस बार फिर से यहां भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं।’

ट्रेंडिंग वीडियो