scriptशहीर शेख की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक्टर ने जान पर खेलकर बचाई पत्नी और बेटी की जान | Shaheer Sheikh save his wife ruchika and 16 months old daughter life from fire in building | Patrika News

शहीर शेख की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक्टर ने जान पर खेलकर बचाई पत्नी और बेटी की जान

locationमुंबईPublished: Jan 26, 2023 01:36:46 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Shaheer Sheikh Save his Family from Fire : शहीर शेख की पत्नी और 16 महीने की बेटी जिस बिल्डिंग में थे वहां देर रात भीषण आग लग गई। जिसके बाद एक्टर ने बमुश्किल अपने परिवार को बचाया।

shaheer_sheikh_save_his_family_from_fire.png
पॉपुलर टीवी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के परिवार पर बड़ी मुसीबत आते-आते टल गई। एक्टर की पत्नी रुचिका कपूर (Ruchika Kapoor) और 16 महीने के बेटी जिस बिल्डिंग में थे उसमें देर रात अचानक आग लग गई। दरअसल, रुचिका अपनी बेटी के साथ अपने पैरेंट्स के घर पर रह रही थीं। जिस बिल्डिंग में वह थीं वहीं आग लग गई। इस आग में रुचिका और बेटी के अलावा उनके पापा भी फंस गए। जब यह खबर शहीर शेख को लगी तो उन्होंने फायर फाइटर बनकर मौके पर पहुंचकर अपने परिवार को इस हादसे से बचाया। यह घटना 25 जनवरी की रात घटी। जिसकी पूरी स्टोरी रुचिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1618505382548373506?ref_src=twsrc%5Etfw
पोस्ट को शेयर करते हुए रुचिका ने लिखा, ‘रात को 1.30 बजे कॉल आया कि हमारी बिल्डिंग में आग लग गई है। जब हमने मेन दरवाजा खोला तो काले धुएं का गुबारा सामने था। कुछ नहीं दिख रहा था। हमारा वहां से निकल पाना असंभव था। हमारे पास इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं था। इंतजार भी कब तक? पता नहीं। मैं बुरी तरह डरी हुई थी। मैंने शहीर को फोन करके बताया कि क्या कुछ हुआ। लेकिन इस बात का ध्यान रखा कि पैनिक न करूं। मैं उन्हें भी घबराहट में नहीं डालना चाहती थी।’
यह भी पढ़े – पठान की दहाड़ से हिल गया बॉक्स आफिस, केजीएफ को पछाड़ बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर

रुचिका आगे लिखती हैं कि ‘मेरे पापा वीलचेयर पर हैं और बीमार रहते हैं। मेरी बेटी 16 महीने की है। मुझे पता था कि वहां से निकलना नामुमकिन था, फिर भी मैं लोगों की आवाजें सुन रही थी कि जल्दी बाहर निकलो। 15वीं फ्लोर से उतरकर नीचे जाना मुश्किल था। हमने तौलिए गीले किए और उन्हें घर के दरवाजों के नीचे लगा दिया ताकि धुआं घर के अंदर न आ सके। एक फायर फाइटर आया और उसने हमें बताया कि हम नैपकिन गीले करके नाक पर लगा लें ताकि बेहोश न हों। उसने हमें बताया कि वो लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।’
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1618505314650976256?ref_src=twsrc%5Etfw
रुचिका ने नोट में लिखा, ‘मुझे पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि शहीर ने खुद ही फायर एक्सटिंग्विशर लेकर ऊपर आकर आग बुझाने की कोशिश की थी। बाद में फायर एक्सटिंग्विशर वाले आए। फाइनली 3.30 बजे शहीर, मेरे जीजा जी और 4 फायर फाइटर्स हमारे पास आए। पहले हमने मां और बेटी अनाया को निकाला। फिर शहीर और जीजा जी मेरे पापा को व्हीलचेयर पर 15 फ्लोर उतरकर नीचे ले गए। तब तक सुबह के 5 बज चुके थे।’ अपने आखिरी पोस्ट में उन्होंने फायर फाइटर्स का धन्यवाद किया। कहा कि ‘मैं उन सभी फायर फाइटर्स की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमें बचाया।’
उधर, रुचिका कपूर की यह पोस्ट देखकर फैंस और सेलेब्स भी टेंशन में आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर शहीर और उनके परिवार को हाल पूछना शुरू कर दिया। इस बीच एक्टर आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, सोनम कपूर, रिया कपूर और अनीता हसनंदानी समेत कई सेलेब्स ने रुचिका की हिम्मत की तारीफ की और उनका हाल पूछा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो