जवान की शूटिंग पूरी, इस बार डबल रोल में धमाका करेंगे शाहरुख खान, इस दिन आएगा टीजर
मुंबईPublished: Apr 01, 2023 04:08:59 pm
Shah Rukh Khan Jawan : शाहरुख खान 'पठान' के बाद अपनी दूसरी फिल्म 'जवान' से धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। ऐसे में मेकर्स इस दिन जवान का पहला टीजर जारी कर सकते हैं।
बाॅलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। तभी तो उनकी अपकमिंग फिल्मों के अपडेट पाने के लिए फैंस हमेशा ही बेकरार रहते हैं। इन दिनों फैंस की निगाहें शाहरुख खान की 'जवान' (Jawan) पर टिकी हुई हैं। फिल्म का क्रेज नाॅर्थ इंडिया के साथ ही साउथ इंडिया में भी जबरदस्त है। इस बीच खबर है कि 'जवान' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी झलक दर्शकों के सामने लाई जाएगी। बता दें कि यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज हो रही है।