script

शंकर महादेवन के गाने पर मंत्रमुग्ध हुआ जयपुर

locationमुंबईPublished: Oct 13, 2018 11:36:19 pm

Submitted by:

Amit Singh

राजस्थान पत्रिका पार्टनर एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट के दूसरे दिन यानी की शनिवार को मंच पर ऐसा खुशनुमा महौल बना कि सुनने वाले मानो संगीत के समुंदर में डूब गए

india music summit

india music summit

‘इंडिया म्यूजिक समिट’ का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा। सुरों के दो दिग्गजों ने मंच पर अपनी मौजूदगी से शो में जान डाली थी। दोनों संगीत के ऐसे महारथी जो अपने संगीत से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। होटल फेयररमॉन्ट में चल रहे समारोह में भी कुछ ऐसा ही हुआ। राजस्थान पत्रिका पार्टनर एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट के दूसरे दिन यानी की शनिवार को मंच पर ऐसा खुशनुमा महौल बना कि सुनने वाले मानो संगीत के समुंदर में डूब गए। ऐसा मंत्रमुग्ध संगीत कि जिसने दर्शकों की आंखें नम कर दीं।

संगीत की यह मनलुभावन जुगलबंदी का यह माहौल गीतकार प्रसून जोशी और सुरों के शंहशाह शंकर महादेवन ने सजाया। म्यूजिक समिट में शिरकत कर रहे कलाकारों ने जैसे ही अपने सुरों का राग छेड़ा, संगीत के कद्रदान
श्रोता खुद के आसूं ना रोक पाए। दरअसल द कीनोट सेशन में शंकर महादेवन के साथ प्रसून जोशी ने संगीत से जुड़ी बातचीत की। बातचीत के दौरान शंकर महादेवन ने अपने बचपन से लेकर संगीत के दुनिया की कुछ खट्टी मिठ्टी यादें साझा की।

सेशन के अंत में प्रसून ने अपना लिखा मां गाना शंकर से सुनाने की गुजारिश की। शंकर के माइक उठाते ही दर्शकों का रोमांच बढ़ गया। शंकर जैसे-जैसे सुर साधने लगे, तो श्रोताओं के रोंगटे खडे होने लगे। जैसे ही उन्होंने गाने की पहली लाइन ‘दिल ही दिल में घबराता हूं मैं मां’ गाया तो श्रोताओं की दिलों की धड़कनें बढने लगीं। मजबूत दिलों ने खुद को खूब रोकना चाहा लेकिन शंकर के सुरों के आगे अश्रुओं की यह धारा बह निकली।

ट्रेंडिंग वीडियो