आखिर Diljit Dosanjh को क्यों दिखाना पड़ा अपने भारतीय होने का सबूत? बोले- इतनी नफरत मत फैलाइए
ऐसे में पंजाबी गायकों ने भी खुलकर मुद्दों को लेकर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है। इनमें दिलप्रीत कोहली लगातार किसानों का सपोर्ट कर रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए दिलप्रीत कोहली कहते हैं कि जब-जब जिस किसी ने कुछ भी नया या अलग करने की कोशिश की है वो संघर्ष क्या है इस बात को बखूबी जानता है। कोई भी अच्छी पहल करने से ज्यादा आसान उस पर तंज कसना है क्योंकि, बदलाव लाना मुश्किल होता है।
दिलप्रीत कोहली के अनुसार, यूट्यूब पर किसी भी मुद्दे पर तर्क करना उसका मजाक उड़ाना या उस पर सवाल खड़ा करने वालों को भले ही हम प्रोफेशनल्स मानते हैं। लेकिन बजाय इन सबके अगर हम यूट्यूब जैसे एक बेहतर खुले माध्यम से कुछ अच्छा और अलग कर लोगों को प्रेरणा दें तो इससे ज्यादा बेहतर और क्या हो सकता है।
किसानों के पिज्जा खाने पर हुआ बवाल, Diljit Dosanjh बोले- जब जहर खा रहे थे तब कहां थे
सोशल मीडिया पर की गई बातचीत में दिलप्रीत कोहली ने कहा कि यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की खूबसूरती है की यहां हम जिस तरह के भी कंटेंट क्रिएट करना चाहें उसमें जितनी भी रचनात्मकता का प्रयोग करना चाहे उसके लिए हमे बिना रोक टोक पूरी आजादी है। हमे इस प्लेटफॉर्म पर कुछ भी नया और क्रिएटिव करने के लिए अपनी सीमित सोच के दायरे से बाहर आना होगा। यह कहा जाता है कि “जीतने के लिए प्रतिभा लगती है, लेकिन जीत दोहराने के लिए चरित्र होना है”। दिलप्रीत कोहली यूट्यूब वीडियो के साथ दिल जीत रहे है।