scriptगर्मी से पौधों को बचाने अनोखा उपाय | janjgir : Unique measures to protect the plants from heat | Patrika News
जांजगीर चंपा

गर्मी से पौधों को बचाने अनोखा उपाय

वर्तमान में भीषण गर्मी से जहां जीव जंतु व मनुष्य हलाकान है, तो वहीं
हरियाली लाने स्कूलों में रोपे गये छोटे पौधे मरने की कगार पर है। ऐसे में
भीषण गर्मी से पौधों को बचाने सरकारी स्कूल में नवाचार हो रहा है

जांजगीर चंपाApr 22, 2016 / 11:55 am

Piyushkant Chaturvedi

the plants from heat

Unique measures to protect the plants from heat

जांजगीर-चांपा. वर्तमान में भीषण गर्मी से जहां जीव जंतु व मनुष्य हलाकान है, तो वहीं हरियाली लाने स्कूलों में रोपे गये छोटे पौधे मरने की कगार पर है। ऐसे में भीषण गर्मी से पौधों को बचाने सरकारी स्कूल में नवाचार हो रहा है और टपक सिंचाई (ड्रिप इरीगेशन) पद्धति को शिक्षक द्वारा टीएलएम तैयार कर अप्लाई किया जा रहा है।

इसका सार्थक परिणाम भी सामने आ रहा है और पौधों की जड़ों तक लगातार नमी बनी हुई है। नवागढ़ विकासखण्ड के अमोदा संकुल अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में पदस्थ शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी अपने स्टाफ के साथ विद्यालय परिसर में लगे पौधों को गर्मी से बचाने नवाचार की दिशा में इन दिनों काम कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो