शूटिंग के दौरान सनी लियोनी को लगी चोट, इंजेक्शन का नाम सुनते ही रोते हुए लगीं चिल्लाने, देखें वीडियो
मुंबईPublished: Jan 31, 2023 03:50:53 pm
Sunny Leone injured : एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं। इस बीच शूटिंग के दौरान वह घायल हो गईं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोटेशन गैंग' (Quotation Gang) की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच सेट पर वह एक हादसे का शिकार हो गईं। दरअसल, शूटिंग के दौरान सनी को चोट लग गई। उनके पैर के अंगूठे से खून निकलने लगा। हादसे के समय उनके आसपास टीम के कुछ लोग भी खड़े हैं। चोट लगने पर उनकी टीम स्प्रे कर सनी का इलाज करती दिखाई दे रही है। वहीं सनी काफी परेशान दिख रही हैं। ऐसे में जब वह सुनती हैं कि उन्हें इंजेक्शन लगवाना चाहिए तो ये सुनते ही वह चिल्लाने लगती हैं। इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।