scriptसर्जिकल स्ट्राइक का बॉलीवुड हस्तियों ने किया समर्थन, कहा ‘भारत पर गर्व है…’ | Surgical strikes Bollywood celebs stand in support of Indian Army | Patrika News

सर्जिकल स्ट्राइक का बॉलीवुड हस्तियों ने किया समर्थन, कहा ‘भारत पर गर्व है…’

Published: Sep 30, 2016 05:26:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

भारतीय सेना द्वारा किए गए इस सर्जिकल स्ट्राइक का बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर पर भरपूर समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन जैसे कई कलाकारों ने सेना के इस कदम को सराहा।

Surgical strikes Bollywood

Surgical strikes Bollywood

भारतीय सेना ने देर रात पीओके में आतंकी कैंपों पर हमला करके उरी हमले का बदला ले लिया। इस बात की जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन रनबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। भारतीय सेना द्वारा किए गए इस सर्जिकल स्ट्राइक का बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर पर भरपूर समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन जैसे कई कलाकारों ने सेना के इस कदम को सराहा।
#सुपरस्टार शाहरुख खान ने तिरंगे के साथ भारतीय सेना का यह फोटो ट्वीट करके लिखा है, ‘आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के इस कदम के लिए धन्यवाद। हम सभी को भारतीय सेना की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।’ 
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीत करके लिखा, “भारतीय सेना के साथ कोई गड़बड़ी नहीं।” 

#मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय सेना को सलाम, आंतकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए सेना ने जो किया है उसके लिए सेना को सलाम. #SurgicalStrikes #IndianArmy’
#अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सेना पर गर्व है। सरकार के इस साहसिक कदम से खुश हूं।’ आपको बता दे कि इससे पहले उरी अटैक पर अक्षय कुमार हमले की निंदा करते हुए कहा था सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना… आतंकवाद को रोकने की जरूरत है। बस हो गया!!! बहुत हो गया!!! जय हिंद।
#सुर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, ‘नमस्कार, मुझे गर्व है हमारे वीर जवानों पर, हमारे प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी पर। जय हिंद वंदे मातरम।’

#बॉलीवुड के नामी अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत माता की जय।’ दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी भारतीय सेना के साहसिक कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें ट्वीट कर लिखा, ‘जय हिंद।’
फोर्स 2 में काम कर रहे जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म फोर्स 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जॉन अब्राहम ने कहा, ‘हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें इसे पहले करना था। मैं मानता हूं कि आतंकवाद को जवाब देने का यह सही समय है। देश के तौर पर हम सहिष्णु हैं। लेकिन मैं सोचता हूं कि यह सही समय है जब हम दिखा दें कि भारत क्या कर सकता है।’
#अभिनेता से नेता बने राज बब्बर ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो