scriptSushmita Sen affairs with rohman shawl lalit modi wasim akram know about her love life | Happy Birthday : 16 साल छोटे लड़के से लेकर ललित मोदी तक इश्क लड़ा चुकीं Sushmita Sen, फिर भी क्यों हैं कुंवारी? | Patrika News

Happy Birthday : 16 साल छोटे लड़के से लेकर ललित मोदी तक इश्क लड़ा चुकीं Sushmita Sen, फिर भी क्यों हैं कुंवारी?

locationमुंबईPublished: Nov 19, 2022 12:53:20 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Sushmita Sen Love Life : सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल्व (Sushmita Sen Rohman Shawl) के अफेयर ने खूब चर्चा बटोरी थी। यही नहीं सुष्मिता का नाम बिजनेसमैन ललित मोदी संग भी जुड़ा। हालांकि कई रिलेशनशिप होने के बावजूद उनका कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा।

sushmita_sen_affairs_with_rohman_shawl_lalit_modi_wasim_akram_know_about_her_love_life.png
Sushmita Sen Love Life
Sushmita Sen Love Life : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी प्रोफेनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक समय था जब वह 15 साल छोटे रोहमन शॉल्व (Sushmita Sen Rohman Shawl), जो पेशे से मॉडल हैं, को डेट कर रही थीं। वहीं कुछ महीने पहले ही खबर आई थी कि एक्ट्रेस भारतीय बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं। दोनों के साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी। हालांकि सिर्फ ललित मोदी ही नहीं सुष्मिता की जिंदगी में (Sushmita Sen Love Life) कई लोगों ने दस्तक दी। जिनके साथ उनके अफेयर के चर्चों ने खूब सुर्खियां बटोंरी। लेकिन उनका कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका। यही वजह है कि सुष्मिता सेन आज भी कुंवारी हैं। एक्ट्रेस आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उन सभी हस्तियों से रूबरू कराएंगे, जिनके साथ सुष्मिता सेन इश्क फरमा चुकी हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.