scriptजब सुष्मिता सेन को हो गई थी गंभीर बीमारी, जिंदा रहने के लिए हर 8 घंटे में करना पड़ता था ये काम | Sushmita Sen sick in 2014 to take steroid every 8-hours to stay alive | Patrika News

जब सुष्मिता सेन को हो गई थी गंभीर बीमारी, जिंदा रहने के लिए हर 8 घंटे में करना पड़ता था ये काम

locationमुंबईPublished: Jun 05, 2019 05:31:26 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

Sushmita Sen ने कहा- ‘दो साल मेरे लिए बेहद दर्दनाक थे’।

Sushmita Sen

Sushmita Sen

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार Sushmita Sen इन दिनों अपने फेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। सुष्मिता अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। सुष्मिता की हमेशा ही अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब सुष्मिता बेहद बीमार पड़ गई थीं और उन्हें जिंदा रहने के लिए दवा का सहारा लेना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया है।

 

Sushmita Sen

इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया, ‘साल 2014 में मैं एक गंभीर बीमारी का पता चला था। उस वक्त मैं बंगाली फिल्म “निर्बाक” की शूटिंग पूरी की थी और मैं बहुत बीमार हो गई थी। अचानक से बेहोश होने के बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया जहां कई सरे टेस्ट के बाद पता चला कि मेरी Adrenal glands ने कोर्टिसोल बनाना बंद कर दिया था।’

Sushmita Sen Rohman Shawl

उन्होंने आगे बताया, ‘मेरी जिंदगी दवाओं पर निर्भर हो गई। इसका मतलब था कि मुझे हाइड्रोकार्टिसोन नामक एक दवा लेनी थी, जो कि एक स्टेरॉयड है। इसे जिंदा रहने के लिए हर आठ घंटे में लेना होता है। क्योंकि मेरा शरीर पहले जैसा नहीं रह गया था। दो साल मेरे लिए बेहद दर्दनाक थे।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो