जयपुरPublished: Mar 25, 2023 08:29:33 pm
जमील खान
आज किस तरह सभी सिनेमा (Indian Cinema) एक साथ मिल चुके है वो एकता का खूबसूरत प्रतीक है। ऐसे में आज हम सब मिल कर सिनमा का उत्सव मना रहा है। ये कहना था मक्खी (Makhi Film) और जर्सी (Film jersey) जैसी पॉप्युलर फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके तेलुगु एक्टर नानी (Telugu actor Nani) का।
आज किस तरह सभी सिनेमा (Indian Cinema) एक साथ मिल चुके है वो एकता का खूबसूरत प्रतीक है। ऐसे में आज हम सब मिल कर सिनमा का उत्सव मना रहा है। ये कहना था मक्खी (Makhi Film) और जर्सी (Film jersey) जैसी पॉप्युलर फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके तेलुगु एक्टर नानी (Telugu actor Nani) का। वे जयपुर अपनी 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'दसरा' (Film Dusra) के लिए जयपुर (Jaipur) स्थित पीवीयर सिनमा पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने फ़िल्म का ट्रेलर एंजॉय किया साथ ही अपनी फ़िल्म का पहला गाना लॉंच किया। इस दौरान नानी जयपुर के ताज हवा महल (Hawa Mahal) भी गए और वहां अपने फ़ेन्स के साथ मुलाक़ात की।