scriptTired of talking to Rajkumar Hirani to make Munna Bhai 3, Sanjay Dutt | राजकुमार हिरानी से मुन्ना भाई 3 बनाने को बोल बोल कर थक गए, संजय दत्त | Patrika News

राजकुमार हिरानी से मुन्ना भाई 3 बनाने को बोल बोल कर थक गए, संजय दत्त

Published: Dec 22, 2021 06:09:30 pm

Submitted by:

Manisha Verma

फ़िल्म मुन्नाभाई का 2 पार्ट रिलीज़ हो चुका है। दोनों पार्ट काफ़ी सक्सेसफुल रहा है। ऑडियंस मुन्नाभाई की तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब ख़ुद मुन्नाभाई यानी संजय दत्त ने यह ख़ुलासा किया है कि मैं तीसरे पार्ट के लिए तैयार बैठा हूँ। मैं राजकुमार हिरानी को बोल बोल कर थक गया हूँ लेकिन राजकुमार हिरानी इस फ़िल्म का तीसरा पार्ट बना ही नहीं रहे हैं। साथ ही संजय दत्त ने हँसते हुए यह भी कहा कि आप उन्हें लेटर लिखकर भेज सकते है वो आपकी बात मान ले।

sanjau_dutt.jpg
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त को कौन नहीं जानता है। संजय दत्त ने हिंदी जगत में काफ़ी शानदार फ़िल्में की हैं। संजय दत्त एक मशहूर हीरो है। उनकी फ़िल्में लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। भले ही संजय दत्त कुछ दिनों से फ़िल्मों से दूर हैं लेकिन संजय दत्त जल्द ही मुन्ना भाई 3 की शूटिंग स्टार्ट कर देंगे। एक इंटरव्यू के दौरान मुन्नाभाई ने बताया कि वह काफ़ी बार राजकुमार हिरानी से मुन्ना भाई 3 की शूटिंग को शुरू करने के लिए कहा है लेकिन वह उनकी बात सुन नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने फ़ैन्स से रिक्वेस्ट किया है कि वह राजकुमार हिरानी को लेटर लिख कर कहें कि मुन्ना भाई 3 की शूटिंग शुरू कर दें। दोनों पार्ट में संजय दत्त ने अपना रोल काफ़ी बख़ूबी साथ निभाया है। आपको बता दें संजय दत्त की बायोपिक भी बन चुकी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.