scriptअब नहीं उठाना पड़ेगी यात्रियों को फजीहत | Passengers will no longer incur trounced | Patrika News

अब नहीं उठाना पड़ेगी यात्रियों को फजीहत

locationभोपालPublished: Oct 31, 2015 12:12:00 am

नगर के नवीन बस स्टैंड
पर जल्द ही सुलभ कॉम्पलेक्स की सुविधा मिलने लगेगी।

कसरावद।नगर के नवीन बस स्टैंड पर जल्द ही सुलभ कॉम्पलेक्स की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए सरकार ने स्वच्छता अभियान के तहत राशि स्वीकृत कर दी है। बस स्टैंड पर जल्द ही 10.16 लाख की लागत से इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि नवीन बस स्टैंड निर्माण के बाद से ही वहां सुलभ कॉम्पलेक्स की आवश्यकता महसूस की जा रही है। बेहतर सुविधाघर ओर सुलभ शौचालय के अभाव में यहां न केवल बाहर से आने वाले यात्रियों की फजीहत हो रही है। अपितु नगर में आने वाले खानबदोश भी परेशान हो रहे हंै। आपातकालिन परिस्थितियों में लोगों को भटकना पड़ता है।


मजबूरन उन्हें सामुदायिक भवन के पीछे बने शौचालयों तक दौड़ लगाना पड़ती है। कई बार यात्रियों को ऎसी स्थिति में बसें भी छोड़ना पडंी हैं। नवीन बस स्टैंड पर सुलभ कॉम्पलेक्स बनने से बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

शौचालय के साथ होगा स्नानागार


नगर परिष्ाद द्वारा बनाए जाने वाले सुलभ कॉम्पलेक्स में शौचालय के साथ स्नानागार की सुविधा भी होगी। छह सीटर सुलभ कॉम्पलेक्स शौचालय व स्नानागार बनाए जाएंगे। इसके लिए नगर परिष्ाद द्वारा भूमि का चयन किया गया है। नवीन बस स्टैंड के बाहर खुले में बने सुविधाघर के स्थान पर सुलभ कॉम्पलेक्स बनाने की योजना है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह नवीन स्टैंड पर सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण शुरू हो जाएगा।


स्वच्छता अभियान के तहत नवीन बस स्टैंड पर सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। करीब 10.16 लाख की लागत से छह सीटर सुलभ कॉम्पलेक्स की स्वीकृति मिली है। एक सप्ताह में निर्माण शुरू कराने के प्रयास है। – रविंद्र बोरदे, सीएमओ नगर परिष्ाद कसरावद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो