scriptविनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर गोपी बहू ने दिया अजीब रिएक्शन, बोलीं- सरकार को अपशब्द बोले इसलिए… | vinesh phogat exclusion from paris olympics 2024 gopi bahu fame devoleena angry reaction viral | Patrika News
TV न्यूज

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर गोपी बहू ने दिया अजीब रिएक्शन, बोलीं- सरकार को अपशब्द बोले इसलिए…

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने के बाद गोपी बहू फेम देवोलीना भट्टाचार्य ने अजीबों-गरीब रिएक्शन दिया है।

मुंबईAug 08, 2024 / 09:58 am

Gausiya Bano

विनेश फोगाट- देवोलीना भट्टाचार्य

रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गई हैं। वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। हर कोई विनेश के सपोर्ट में नजर आया। इन सबके बीच टीवी एक्ट्रेस और गोपी बहू फेम देवोलीना भट्टाचार्य ने अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है।

देवोलीना भट्टाचार्य ने क्या कहा?

एक्ट्रेस देवोलीना ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कर दी न मनहूसियत वाली हरकत…जीतने का जश्न न मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे, क्या हुआ? लगा दी बुरी नजर भारत के मेडल पर। सुधर जाओ वक्त रहते। भारत का बुरा चाहने वालों को ना आज तक भला हुआ है और ना कभी होगा। यह बात गांठ बांध लो।’ इससे एक्ट्रेस ने उन लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है, जो सरकार को गाली दे रहे थे और जीत से पहले ही जश्न मना रहे थे।

यह भी पढ़ें

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच देवोलीना भट्टाचार्य की नई पोस्ट से मची खलबली, लिखा- आप इनवाइटेड…

यूजर्स को भी दिया जवाब

देवोलीना के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह बुरी नजर अमेरिका और चीन वालों को क्यों नहीं लगती है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘क्योंकि वहां जीतने का जश्न मनाते हैं। जीत को बदले का नाम देकर मातम नहीं। भारत बाहर के दुश्मनों से बाद में लड़ेगा, पहले जो घर के अंदर बैठे हैं उनसे निपट ले तो इंडिया की आधी प्रॉब्लम खत्म हो जाएंगी। इंटेशन मायने रखता है। जैसा कर्म वैसा फल।’
devoleena

Hindi News/ Entertainment / TV News / विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर गोपी बहू ने दिया अजीब रिएक्शन, बोलीं- सरकार को अपशब्द बोले इसलिए…

ट्रेंडिंग वीडियो