script

बजट: जेटली ने फिल्म संस्थानों को दी सौगात

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

आम बजट में दो फिल्म संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है।

कोलकाता। आम बजट में सत्यजित रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है।

इस फैसले फैसले का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक ने गुरूवार को कहा कि यह कदम अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा क्षेत्र में नई राह खोलने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को अपने बजट भाषण में कहा कि देश के दो प्रमुख फिल्म संस्थानों -एफटीआईआई पुणे और एसआरएफटीआई कोलकाता- को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया जाएगा।

एसआरएफटीआई के निदेशक संजय पटनायक ने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि एसआरएफटीआई को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह सिनेमा एवं टेलीविजन में शिक्षा के लिए नए रास्ते खोलेगा। हमारे पास सहयोगपूर्ण परियोजनाएं हैं, लेकिन यह दर्जा वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देगा।

वहीं, दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना की। उन्होंने फिल्म निर्माण में शिक्षा को जरूरी बताते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं, यह गर्व की बात है।

ट्रेंडिंग वीडियो