scriptUnknown incident of Mehmood with Rajiv Gandhi Amitabh Bacchan | किस्सा: जब राजीव गांधी के हाथ में महमूद ने रखे थे 5000 रुपये और कहा था, "तू एक दिन स्टार बनेगा" | Patrika News

किस्सा: जब राजीव गांधी के हाथ में महमूद ने रखे थे 5000 रुपये और कहा था, "तू एक दिन स्टार बनेगा"

locationनई दिल्लीPublished: Aug 13, 2021 07:14:23 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन छोटे से ही अच्छे मित्र थे और ये उनकी पक्की दोस्ती राजीव गांधी के मरने पर भी न टूटी। आज भी अमिताभ बच्चन उन्हें बहुत याद करते हैं।

Rajiv Gandhi (File Photo)
Rajiv Gandhi (File Photo)
नई दिल्ली। गांधी और बच्चन परिवार पहले इलाहबाद में ही रहता था। उन दिनों से ही राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और अमिताभ बच्चन की दोस्ती काफी गहरी थी। राजीव गांधी पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनके जन्मदिन दिन के अवसर में मिले थे। अमिताभ सिर्फ 4 वर्ष छोटे बच्चे थे और राजीव भी सिर्फ 2 साल के थे। अमिताभ बच्चन के बर्थडे के दिन इंदिरा गांधी अपने पुत्र, राजीव गांधी को अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर लेकर पहुंची थीं। बताते चलें कि दोनों परिवारों में मित्रता बच्चों के जन्म से पहले ही थी और दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना -जाना था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.