scriptचीनी बॉक्स ऑफिस पर ‘वारक्राफ्ट’ का कब्जा | warcraft rules Chinese box office | Patrika News
मनोरंजन

चीनी बॉक्स ऑफिस पर ‘वारक्राफ्ट’ का कब्जा

चीनी बॉक्स ऑफिस पर ‘वारक्राफ्ट’ का कब्जाडंकन जोन्स निर्देशित ‘वारक्राफ्ट’ ने अपने पहले सप्ताह में 1.03 अरब युआन कमाए। सबसे लोकप्रिय फिल्म बनने के क्रम में इसने ‘एक्स-मैन ऐपोकेलिप्स’ को पीछे छोड़ दिया है।

Jun 14, 2016 / 05:07 pm

Ambuj Shukla

चीनी बॉक्स ऑफिस पर ‘वारक्राफ्ट’ का कब्जाडंकन जोन्स निर्देशित ‘वारक्राफ्ट’ ने अपने पहले सप्ताह में 1.03 अरब युआन कमाए। सबसे लोकप्रिय फिल्म बनने के क्रम में इसने ‘एक्स-मैन ऐपोकेलिप्स’ को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म का पहला सप्ताह 12 जून को खत्म हो गया।‘चाइना फिल्म न्यूज’ की मंगलवार की रिपोर्ट में कहा गया ‘वारक्रॉफ्ट’ चीन के सिनेमाघरों में आठ जून को रिलीज हुई। इसके दो दिन बाद यह नॉर्थ अमेरिकन बाजार में रिलीज हुई।
तीन जून को रिलीज हुई ‘एक्स-मैन ऐपोकेलिप्स’ पहले पायदान से खिसक कर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। यह अब तक 26 करोड़ युआन कमा चुकी है।सात दिनों में ‘एलिस थ्रू द लुकिंग ग्लास’ फिल्म तीसरे पायदान पर आ गई है। इसने 4.33 करोड़ युआन की कमाई की है।
20 मई को रिलीज हुई एनीमेटिड फिल्म ‘द एंग्री बर्ड मूवी’ 3.6 करोड़ युआन की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है। रिलीज के बाद से अब तक 50 करोड़ युआन से अधिक की कमाई कर चुकी है।पांचवें स्थान पर घरेलू फिल्म ‘टॉयज वार’ है, जो नौ जून को रिलीज होने के बाद अब तक 6.6 लाख युआन कमा चुकी है।

Home / Entertainment / चीनी बॉक्स ऑफिस पर ‘वारक्राफ्ट’ का कब्जा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो