बॉलीवुड की नामचीन एक्टर अरुणा ईरानी ने Panchayat Web series की प्रधान और लोकप्रिय अभिनेत्री नीना गुप्ता पर तल्ख टिप्पणी की है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि दूसरी शादी करने के बाद आपने संतान पैदा नहीं की तो उन्होंने कहा-'मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चों के साथ समाज में बुरा सुलूक हो। लेकिन नीना जी को देखिए…उनमें साहस है।'
1990 में कुकु कोहली से Aruna Irani ने शादी की थी। कोहली ने ही अजय देवगन की फिल्म Phool Aur Kante में अरुणा को लॉन्च किया था। इससे पहले अरुणा का मेहमूद से अफेयर था। मेहमूद शादीशुदा थे लेकिन उनकी पत्नी ने कभी दोनों को साथ काम करने नहीं दिया। अरुणा मेहमूद से शादी करना चाहती थीं, पर मेहमूद नहीं चाहते थे। इस कारण दोनों में ब्रेकअप हो गया। इसके बाद ईरानी ने कोहली से शादी कर ली। लेकिन उनकी कोई संतान नहीं हुई।
एक इंटरव्यू में अरुणा से पूछा गया कि आखिर वह कैसे एक शादीशुदा व्यक्ति के चक्कर में पड़ गईं जब वह मेहमूद से रिश्ता तोड़ चुकी थीं। उन्होंने कहा- कभी कभी आप उस गली में घुस जाते हैं, जहां कुछ समझ नहीं आता। गली में लौटने का रास्ता नहीं है। आप पीछे हटना भी चाहें तो नहीं हट सकते।
उन्होंने बताया- मेरे पापा ने दो शादियां की थीं। पहली शादी से उन्हें बच्चे नहीं हुए। फिर उन्होंने मेरी मम्मी से शादी की, तब मैं पैदा हुई और लाइन लग गई। आप कभी भी किसी के सामने अपने पापा को Papa नहीं कह सकते। पर हम बच्चे जब बोलते थे तो मम्मी को अच्छा नहीं लगता। वह हमें रोकती थीं। हमें पब्लिक में उन्हें पापा बुलाने से मना किया गया था।
यह भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने हटाया पति का टाइटल
अरुणा ने बताया-यह बात मुझे पसंद नहीं थी। मुझे ऐसा लगता था कि मेरे बच्चे कुछ ऐसा फेस न करें। आजकल तो शादी नहीं भी हुई तब भी आप बच्चा पैदा कर सकते हैं। नीना गुप्ता जी को ही देख लीजिए…मुझे लगता है उनमें यह हिम्मत है। मैं इतनी हिम्मती नहीं हूं। मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे बुरा महसूस करें। बच्चे के दिमाग में काफी कुछ चल रहा होता है। बच्चे के बगैर मैं जी लूंगी। अब समय बदल गया। उस समय सोच रुढ़ीवादी थी। मैं जब नीना गुप्ता जी को देखती हूं तो प्रेरित महसूस करती हूं। उनमें हिम्मत थी कि बिना शादी के बेटी पैदा कर ली और उसकी परवरिश भी की।
Updated on:
18 Jun 2025 02:01 pm
Published on:
17 Jun 2025 08:49 pm