scriptरिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी सहित परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कम्प, जांच में उलझी पुलिस | Big Crime in lockdown In etah up | Patrika News

रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी सहित परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कम्प, जांच में उलझी पुलिस

locationएटाPublished: Apr 25, 2020 12:43:34 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– सुबह के समय हुई सनसनीखेज मामला आने से पूरे शहर में दहशत की स्थिति बनी हुई है। – शहर में एक साथ शव मिलने का मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है।

रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी सहित परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कम्प, जांच में उलसी पुलिस

रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी सहित परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कम्प, जांच में उलसी पुलिस

एटा. उत्तर प्रदेश को एटा जिले में सुबह के समय हुई सनसनीखेज मामला आने से पूरे शहर में दहशत की स्थिति बनी हुई है। शहर में तड़के सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी समेत उनके परिवार के पांच लोगों के मृत शव मिले हैं। मृतकों में दो मासूम भी शामिल हैं। घटना का पता उस वक्त चला, जब शनिवार की सुबह दूध वाला आया। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला श्रृंगार नगर की अधिवक्ता आलोक तिवारी वाली गली में राजेश्वर प्रसाद पचौरी का मकान है। इनका बेटा दिवाकर पचौरी रुड़की में नौकरी करता है। दिवाकर की पत्नी दिव्या पचौरी, दो बच्चों आरुष (10 वर्ष), छोटू (10 माह) और ससुर राजेश्वर प्रसाद पचौरी के साथ रहती थी। सुबह दूधवाले ने जब दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक वो नहीं खुला। उसने पड़ोसियों से मदद मांगी तो भी दरवाजा नहीं खुलवाया जा सका। इस पर पुलिस को सूचना दे दी गई।

हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की तो घर में जाने का केवल एक ही रास्ता था। उस दरवाजे को कटवाकर खुलवाया गया। अंदर का नजारा काफी भयावह था। बहू दिव्या और रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी राजेश्वर के हाथ की नस कटी हुई थी। दोनों नाती भी निढाल पड़े थे। वहीं ऊपर के तल पर बिस्तर पर बेटे की साली की लाश पड़ी हुई थी। बाकियों का गला दबाए जाने की आशंका है। मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंच गए। प्रथम दृष्टया हुई तफ्तीश में परिवार के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है।

फॉरेसिंक टीम कर रही छानबीन

एसएसपी सुनील कुमार सिंह द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए। मौके पर ब्लेड और सल्फास की गोलियां मिली हैं। एसएसपी का कहना है कि हत्या या आत्महत्या है, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस और फॉरेसिंक टीम घटनास्थल पर छानबीन कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो