एटा

कई दशकों बाद पड़ी ऐसी सर्दी, पारा पहुंचा 2 डिग्री सेल्सियस, जीवन हुआ बेहाल, बढ़ा दी गईं स्कूलों की छुट्टियां

शनिवार और रविवार से ज्यादा सोमवार को ठंडा दिन रहा।

एटाDec 30, 2019 / 03:37 pm

धीरेंद्र यादव

,,

एटा। उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है। शनिवार और रविवार से ज्यादा सोमवार को ठंडा दिन रहा। पारा गिरकर 02 डिग्री हो गयाय, इसके चलते और भी कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। 90 साल बाद इतनी ठंड बताई जा रही है। एटा का न्यूनतम तापमान शनिवार और रविवार की अपेक्षा आज 2 डिग्री गिरकर 02 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और विजिबिल्टी जीरो हो गई है। लोग वाहनों पर लाइट जला कर चल रहे हैं। भीषण सर्दी और गलन से दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है। वहीं बुजुर्गों की बर्फीली गलन ठंड की वजह से जनपद में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं।
स्कूलों के अवकाश बढ़ाये
वहीं बढ़ती ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने 30 व 31 दिसम्बर तक स्कूलों की छुट्टी भी बढ़ा दीं हैं। जरूरत पड़ने पर और आगे भी बढ़ सकती हैं। वहीं घर से बाहर जाने वाले मोटरसाइकिल, रोडवेज चालकों को भी भारी कोहरा और गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरा इतना था कि सुबह 8:30 साढ़े 8 बजे तक भी सड़कों पर आमने सामने कोई नजर नहीं आ रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.