scriptएटा में आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा की मौत | girl Student death from Celestial electricity | Patrika News

एटा में आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा की मौत

locationएटाPublished: Aug 21, 2018 07:36:27 pm

परिजन छात्रा को जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Death

एटा में आकाशीय बिजली गिरने से कक्षा सात की छात्रा की मौत

एटा। कक्षा सात की एक छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक छात्र खेत पर अपने पिता को खाना देने जा रहा था तभी अचानक तड़तड़ाती हुई बिजली उसके ऊपर गिर गयी और छात्र की मौके पर ही मौत गयी। परिजन छात्रा को जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी करीब तीन घंटे तक अस्पताल नहीं पहुंचा और परिजन अपनी लाडली को लेकर अस्पताल में रोते बिलखते रहे।
यह भी पढ़ें

कुर्बानी यानी अल्लाह की राह में कुर्बान करना, जानिये क्या है इस त्योहार की पूरी कहानी



क्या है मामला

ये घटना थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा की है, जहां आज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छात्र की मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक छात्रा इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा में पढ़ती थी। आज जब वह अपने पिता को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी तभी अचानक तड़तड़ाती हुई बिजली उसके ऊपर गिर गयी। बिजली की आवाज सुनकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। लोग घटना स्थल की और दौड़ने लगे। घटना स्थल पर जाकर देखा तो छात्रा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी लेकिन फिर भी मृतक के परिजन को लगा कि हमारी लाडली अभी बच सकती है, वे आनन् फानन में जिला अस्पताल लेकर आये लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। मौत की सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सूचना के बाद भी पुलिस करीब तीन घंटे तक अस्पताल नहीं पहुंची और परिजन अपनी लाडली को लेकर अस्पताल में रोते बिलखते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो