scriptबारिश में मकान धराशायी, एक बच्ची मौत और सात घायल | House Collapse during heavy Rain | Patrika News

बारिश में मकान धराशायी, एक बच्ची मौत और सात घायल

locationएटाPublished: Sep 04, 2018 06:43:47 pm

अचानक एक घर भर-भरा कर गिर गया जिसमें दो महिलाओं सहित सात लोग दब गए, जिसमें से एक सात बर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
 

Collaps

बारिश में मकान धराशायी, एक बच्ची मौत और सात घायल

एटा। जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लोगों के लिए ये बारिश आफत की बारिश बनती जा रही है। मूसलधार बारिश के चलते थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर में कुम्हार वाली गली में अचानक एक घर भर-भरा कर गिर गया जिसमें दो महिलाओं सहित सात लोग दब गए, जिसमें से एक सात बर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर आई पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है, जहां दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
एक बच्ची की मौत

ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर में कुम्हार वाली गली का है। एक कच्चे घर में बने दो कमरो में रोज की भांति लोग सो रहे थे तभी अचानक तेज आवाज के साथ मकान भरभरा कर गिर पड़ा। आसपास के लोग घर की ओर दौड़ पड़े और चीख पुकार की आवाज सुनकर मलबे में दबे लोगों को निकालने लगे। छत गिरने की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की मानें तो घर के लोग अल सुबह गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक घर की छत गिर गयी जिसमें एक सात बर्षीय बच्ची सोनम की मौके पर ही मौत हो गई और घर के मुखिया ओमपाल सिंह व इनकी पत्नी संध्या व इनके भाई की पत्नी शीला देवी सहित उनके बच्चे अजय, डौली, अनुष्का, अनुराग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।महिला संध्या सहित दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
प्रधान को बनाया बंधक

जनपद में 20 दिन के भीतर इस आफत की बारिश के कहर से दो दर्जन यानी 24 से भी ज्यादा घर जमीदोज हो चुके हैं और चार दर्जन यानी कि 48 से भी ज्यादा लोग मकान के मलबे में दबकर घायल हो चुके हैं। घर गिरने के बाद मलबे में दबने से अभी तक एक मासूम बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोए हुआ है। अगर इस गरीब को समय रहते सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दे दिया होता तो शायद इसकी बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने प्रधान पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। प्रधान पर आरोप है कि उसने क्षेत्र में कोई भी विकास का काम नहीं कराया है। मौके पर आए ग्राम प्रधान को आक्रोशित लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और आक्रोशित लोगों ने ग्राम प्रधान को बंधक बना लिया। उसे जमकर खरी खोटी सुनाई और बड़ी बात है कि प्रशासन ने अभी तक कोई राहत राशि भी नहीं दी है। मुआवजे को लेकर अभी भी लोगों में आक्रोश है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो