एटा

एटा में बिजली विभाग की लापरवाही से सैकड़ो बीघा फसल राख़

उत्तर प्रदेश में किसानों की फसल बरबादी में मौसम के बाद बिजली विभाग का बड़ा रोल है। जिससे सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख़ हो गई।

एटाApr 04, 2022 / 11:40 pm

Dinesh Mishra

wheat crop fired

एटा जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही ने किसान की मेहनत पर उस वक्त पानी फेर दिया। जब खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से निकली एक चिंगारी ने खेतों में पककर खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया और किसानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। तबाही के इस मंजर को अपनी आंखों से देख किसान सिहर उठे, गेहूं की फसल में लगी भीषण आग की यह लाइव तस्वीरें उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ जिले के थाना जलेसर क्षेत्र के नगला बंजारा गांव की है। जहां खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में भीषण आग लग गई। जिसके बाद किसी स्थानीय ग्रामीण द्वारा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने का वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा जिले के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव नगला बंजारा में ग्रामीणों के बीच उस वक्त भगदड़ और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।जब बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों के खून पसीने से शिची गई उनकी खेतों में पक कर खड़ी हुई गेंहूँ की फसल बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। बिजली की एक चिंगारी से खेतों में खड़ी किसानों की गेहू की फसल जलकर राख हो गई। गेहूं की फसल जलने से किसानों की लाखों का नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल में आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटों की कड़ी मसकक्त के बाद गेंहू की फसल में लगी आग को चारों तरफ फैलने से रोकते हुए आग पर पाया काबू पाया गया। आसपास की सैकड़ों बीघा जमीनों में पक कर खड़ी गेहूं की फसलों को ग्रामीण पीड़ित किसानों ने जलने से बचाया। इसके बाद किसानों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की गई है।
आपको बता दें ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा जिले के थाना जलेसर एवं विकासखंड क्षेत्र जलेसर के ग्राम पंचायत हसनगढ़ के नगला बंजारा का है, जहां गाव के पास खेतों में विद्युत तारों से निकली चिंगारी किसानों की 9 बीघा फसल राख हो गई, जबकि गेहू की फसल पक कर कटने के लिए तैयार खड़ी थी, जलकर 9 बीघा जलकर आँखों केसामने खाक हो गई,आपको बता दें कि ग्राम नगला बंजारा निवासी रामपाल पुत्र सुग्रीव शंकर पुत्र श्री सुनील पुत्र सुखराम तीनों पारिवारिक भाइयों ने अपनी 9 बीघा फसल बोकर तैयार की थी,आज फसल कटने की तैयारी थी तभी आज अचानक विद्युत तारों से निकली चिंगारी ने पूरी फसल जलाकर खाक कर दी घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड कोतवाली पुलिस एवं 112 पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक ग्रामीणों ने ट्यूबेल और समर चलवा कर आग पर काबू पा लिया, गांव के समाजसेवी मनोज कुमार नायक सोरन सिंह नायक भगवान सिंह नायक आदि ने प्रशासन से मांग की है कि गरीब किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिलाया जाए।

Home / Etah / एटा में बिजली विभाग की लापरवाही से सैकड़ो बीघा फसल राख़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.