दरअसल, यह घटना एटा के देहात कोतवाली क्षेत्र के जिरसमी गांव में घटी है। जहां प्राथमिक विद्यालय में बच्चे कक्षा में बैठकर रोजाना की तरह पढ़ रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होते हुए स्कूल की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसे। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने इस दौरान कई बच्चों को रौंद दिया। वहीं कई बच्चे स्कूल की दीवार के नीचे दब गए। हादसे बाद स्कूल में अध्ययनरत बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें - रायबरेली में चलती कार पर पलटा राख लदा डंपर पांच की मौत, सीएम योगी दुखी ग्रामीणों ने खुद बच्चों को पहुंचाया अस्पताल बच्चों की चीख पुकार सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और पहुंचते ही खुद राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने दीवार के मलबे और घायल आधा दर्जन बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने बच्चों की हालत को नाजुक देखते हुए अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें - गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पर, बाढ़ प्रभावित लोगों को किया जाएगा एयरलिफ्ट तीन बच्चों की हालत बेहद नाजुक जानकारी के मुताबिक, तीन 3 बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया। जबकि चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।