scriptपांच हजार दीजिए और बाइज्जत ‘बरी’ हो जाइए, दरोगा के वायरल ऑडियो ने खोली यूपी पुलिस की पोल | UP Police Daroga Audio viral asking for Bribe | Patrika News

पांच हजार दीजिए और बाइज्जत ‘बरी’ हो जाइए, दरोगा के वायरल ऑडियो ने खोली यूपी पुलिस की पोल

locationएटाPublished: Oct 06, 2019 06:59:20 pm

पुलिस रिश्वत लेकर आऱोपी का नाम ही जांच के दौरान केस से निकालने का ठेका ले रही है।

पांच हजार दीजिए और बाइज्जत ‘बरी’ हो जाइए, दरोगा के वायरल ऑडियो ने खोली यूपी पुलिस की पोल

पांच हजार दीजिए और बाइज्जत ‘बरी’ हो जाइए, दरोगा के वायरल ऑडियो ने खोली यूपी पुलिस की पोल

एटा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर जोरो टॉरलेन्स की बात कहते हैं लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है। एटा पुलिस खुलआम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है। पुलिस रिश्वत लेकर आऱोपी का नाम ही जांच के दौरान केस से निकालने का ठेका ले रही है। इस बाबत एक दरोगा और आरोपी के परिजनों की फोन पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

गैंगरेप के मामले में महिला सहित पांच को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें

साक्षी अजितेश की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, मुंबई में रिपोर्ट दर्ज, जानिए क्या है मामला


क्या है मामला

आपको बता दें की ये पूरा मामला थाना बागवाला क्षेत्र का है। जहां थाना बागवाला में तैनात एक दरोगा अभिलाख सिंह आरोपी को केस में से बचाने को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर के नाम पर पांच से दस हजार रुपए की मांग कर रहा है और उस दरोगा का तरीका देखिए कितना शातिराना है जिसमे वो सीओ सिटी के नाम पर फोन पर रिशवत देने की बात कह रहा है। वायरल रिकॉर्डिंग में दरोगा अभिलाख सिंह साफ कहते हुए सुनाई दे रहा है कि एक नाम निकालने के सीओ साहब पांच हजार रुपए लेते हैं, दो नाम निकालने के दस हजार रुपए लगते हैं।
यह भी पढ़ें

चिन्मयानंद केस: जितिन प्रसाद के भाई का सनसनीखेज बयान, बोले- प्रियंका, सोनिया गांधी ने रची बड़ी साजिश, सबूत होने का दावा

जैसे ही ये ऑडियो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तो क्षेत्राधिकारी नगर देव आनंद ने आरोपी दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की बात कही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो