एटा

पति को मुठभेड़ में मारने की धमकी देकर यूपी पुलिस के दरोगा करते रहे महिला के साथ बलात्कार, गर्भवती होने पर…

यूपी पुलिस के दरोगा पर पांच माह से बलात्कार करने का आरोप।एएसपी ने सीओ जलेसर को दिए मामले की जांच के आदेश।

एटाJul 10, 2019 / 07:27 pm

धीरेंद्र यादव

UP police daroga raped

एटा। पति को मुठभेड़ में मारने की धमकी देकर उत्तर प्रदेश पुलिस के दो दरोगा एक महिला के साथ बलात्कार करते रहे। एएसपी के पास पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि पांच माह से वह यह सब झेल रही है। इतना ही नहीं उसके गर्भ में पल रहा शिशु भी एक आरोपी दरोगा का ही है। इस मामले में एएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें – रेड लाइट एरिया में जब पहुंचा युवक, तो वहां कोठे पर मिली उसे अपनी प्रेमिका, जानिये फिर क्या हुआ…

यहां का है मामला
पुलिस लाइन में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार के पास पहुंची पीड़िता ने बताया कि यूपी पुलिस के दरोगा योगेश तिवारी और प्रेम कुमार गौतम द्वारा धमकी दी गई, कि उसके पति को मुठभेड़ में मार देंगे। इसके चलते महिला शांत हो गई। आरोपी दोनों दरोगाओं ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया। जब मन करता दरोगा उसके घर आ जाते। ये क्रम पिछले पांच माह से चल रहा है। अब वह आरोपी दरोगा योगेश तिवारी के बच्चे की मां बनने वाली है। इतना ही नहीं दूसरे दरोगा प्रेम कुमार गौतम ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और शारीरिक संबंध न बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें – डॉक्टर की कमाई से छह माह में लखपति बन गई नौकरानी, सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

यहां हैं तैनात
महिला द्वारा यूपी पुलिस के जिन दरोगा योगेश तिवारी और प्रेम गौतम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, वे दोनों थाना अवागढ़ कोतवाली में तैनात हैं। एएसपी के पास पहुंची पीड़िता ने बताया कि आरोपी दरोगाओं ने पति को धमका कर उसके खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर भी करा लिए थे और पति के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जलेसर गुरमीत सिंह को जांच सौंपी है।
ये भी पढ़ें – शराबी पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर यूपी पुलिस के सिपाही की डोल गई नीयत, महिला को बुला लिया थाने और फिर…, देखें वीडियो

Home / Etah / पति को मुठभेड़ में मारने की धमकी देकर यूपी पुलिस के दरोगा करते रहे महिला के साथ बलात्कार, गर्भवती होने पर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.