इटावा के बीहड़ में युवक और युवती का शव पेड़ से लटका मिला। जो लगभग 15 से 20 दिन पुराना है। जिनका हुलिया राजस्थानी है। कानपुर से जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
इटावा के मैनपुरी अंडर ब्रिज में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया। जिसमें रोडवेज बस फंस गई। जेसीबी के माध्यम से बस को बाहर निकाला गया। घटना के समय बस में 30 यात्री सवार थे। जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
इटावा पुलिस ने लग्जरी कार पुराने वाले स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा किया गया है।
इटावा में गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए एक युवक ने सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ डॉक्टर की लग्जरी कार को ही चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना सामने आने के बाद 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कार को बरामद कर लिया। एसएसपी ने घटना का खुलासा किया।
Shivpal Yadav: सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने इटावा में मीडिया से बातचीत के दौरान BJP पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “BJP ने सपाइयों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं, जैसे कि आजम खान, अफजाल अंसारी और इरफान सोलंकी। मुझे न्यायपालिका से उम्मीद है कि इन सबको न्याय मिलेगा।”
UP Politics: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शपथ ग्रहण समारोह में इटावा पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आजम खान के बरी होने पर भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।