इटावाPublished: Nov 09, 2023 06:58:55 pm
Narendra Awasthi
इटावा की कोर्ट में कानपुर जेल से पेशी पर आया अभियुक्त से मिलने छोटा भाई गांजा लेकर पहुंचा। जो अपने भाई को देने के लिए लाया था। एसएसपी ने इसे गंभीर मामला बताया।
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब पेशी में आए अपराधी से मिलने आए भाई के पास से गांजा की 66 पुड़िया बरामद की। जिसका वजन 415 ग्राम है। एसएसपी ने बताया कि अदालत में निरीक्षण के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। घटना इटावा अदालत की है। जहां कानपुर जेल से एसीजीएम कोर्ट में पेशी पर आए भाई को गंजा की पुड़िया देने आया था। जो गंभीर मामला है। इस संबंध में कानपुर जेल प्रशासन को भी जानकारी दी जा रही है। पूछताछ के लिए एसपी और सीओ को भी लगाया गया है।