इटावा

इटावा में खनन माफियाओं के खिलाफ चला अभियान

उत्तर प्रदेश के चंबल इलाके में मध्यप्रदेश से अवैध मौरंग खनन परिवहन करने में सर्किल के अलग-अलग दो थानों में 11 ट्रक सीज किए गए और ट्रक पास कराने में एक कार पर भी कार्यवाही की गयी।

इटावाJul 30, 2019 / 09:24 pm

Abhishek Gupta

Etawah News

इटावा. उत्तर प्रदेश के चंबल इलाके में मध्यप्रदेश से अवैध मौरंग खनन परिवहन करने में सर्किल के अलग-अलग दो थानों में 11 ट्रक सीज किए गए और ट्रक पास कराने में एक कार पर भी कार्यवाही की गयी।
चकरनगर के उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को यहं बताया कि 11 ट्रक, दो टैक्टर और एक कार पर कार्यवाही की गयी है। एक मौरंग भरा टैक्टर सहसों पुलिस ने पकड़ा है, उसकी भी चालानी रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि रोक के बावजूद खनन से जुड़े कारोबारी कार्यवाही करने में जुटे हुए हैं। परिणाम स्वरूप प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए उतरना पड़ा।
रोक के बावजूद मध्य प्रदेश से ओवरलोड अवैध मौरंग खनन परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात्रि के समय अवैध मौरंग परिवहन के खिलाफ एसडीएम चकरनगर इन्द्रजीत सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह, पीटीओ ए के जैसल ने अभियान चलाकर 11 ट्रक सीज किये। इसमें नौ ट्रक चकरनगर तथा दो ट्रकों पर सहसों थाना में कार्यवाही की गयी। इस दौरान ट्रकों के आगे दौड़ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार चकरनगर थाना परिसर में खड़ी कराई गयी है। कार और उसमें सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके उपरांत ओवरलोडिंग ईंट ले जा रहे दो ट्रैक्टर भी सीज किए गए। वहीं सहसों थाना की बाउंड्री वाल के बाहर ओवरलोड अवैध मौरंग भरे एक अज्ञात ट्रैक्टर खडा था।
इस कार्यवाही के चलते खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जिसके चलते मध्य प्रदेश सीमा के गांव मधुपुरा के समीप नयां गांव थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा ट्रक रोक दिए गए हैं, जो रात्रि समय निकलने का इंतजार कर रहे हैं।

Home / Etawah / इटावा में खनन माफियाओं के खिलाफ चला अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.