झपकी आने पर कार ड्राइवर लोहे की जाली तोड़ बस से भिड़ा
इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 129 के पास हुआ है।जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ कार सवार आगरा से लखनऊ जा रहा था। कार सवार नीद के चलते सड़क के बीच लगे लोहे की जाली तोड़कर दूसरी तरफ आ गई। इसके बार दिल्ली जा रही डबल डेकर बस से टकरा गई। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी।
हादसे में इनकी गई जान
हादसे में कार सवार प्रधुम (24) पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू (25) पुत्र ब्रजेश प्रताप निवासी गधीया तालग्राम कन्नौज, चंदा देवी मोनू की मां पति का नाम ब्रजेश प्रताप की हादसे में मौत हुई है। बस में सवार ओमप्रकाश (50) पुत्र असर्फी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुर खीरी व तीन अज्ञात की मौत है गई। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।