scriptAgra- lucknow express way : एक्सप्रेस वे पर भीषण दुर्घटना…कार से टक्कर के बाद बीस फीट गहरे में गिरी बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत | Patrika News
इटावा

Agra- lucknow express way : एक्सप्रेस वे पर भीषण दुर्घटना…कार से टक्कर के बाद बीस फीट गहरे में गिरी बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

इटावा जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 129 -30 पर शनिवार रात पौने एक बजे दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें रायबरेली से दिल्ली जा रही स्लीपर बस के सामने डिवाइडर पार कर अनियंत्रित कार अचानक आ गई, जिससे टकराकर बस 50 फीट गहरी खंदी में पलट गई।

इटावाAug 04, 2024 / 09:35 am

anoop shukla

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किमी संख्या 129 पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और बस सवार कई यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार चालक नीद के चलते एक डबल डेकर बस जा टकराया। कार की टक्कर से बस पलट गई और 20 फीट नीचे जा गिरी।हादसे में बस सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीन लोग कार सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

झपकी आने पर कार ड्राइवर लोहे की जाली तोड़ बस से भिड़ा

इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर चैनल नंबर 129 के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्‍ली जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ कार सवार आगरा से लखनऊ जा रहा था। कार सवार नीद के चलते सड़क के बीच लगे लोहे की जाली तोड़कर दूसरी तरफ आ गई। इसके बार दिल्‍ली जा रही डबल डेकर बस से टकरा गई। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर एक्‍सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी।

हादसे में इनकी गई जान


हादसे में कार सवार प्रधुम (24) पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू (25) पुत्र ब्रजेश प्रताप निवासी गधीया तालग्राम कन्नौज, चंदा देवी मोनू की मां पति का नाम ब्रजेश प्रताप की हादसे में मौत हुई है। बस में सवार ओमप्रकाश (50) पुत्र असर्फी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुर खीरी व तीन अज्ञात की मौत है गई। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News/ Etawah / Agra- lucknow express way : एक्सप्रेस वे पर भीषण दुर्घटना…कार से टक्कर के बाद बीस फीट गहरे में गिरी बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो