इटावा

सपा-बसपा अब सत्ता का ख्वाब छोड़ें, चले गए दिन: रामशंकर कठेरिया

नवनिर्वाचित सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने कहा सभी चुनावी वादे पूरे किए जाएंगे

इटावाJun 09, 2019 / 05:24 pm

Karishma Lalwani

सपा-बसपा अब सत्ता का ख्वाब छोड़ें, चले गए दिन: रामशंकर कठेरिया

इटावा. नवनिर्वाचित सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया (Ramshankar Katheria) ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति परेशान करता है या रिश्वत मांगता है, तो लोग सीधे उनसे मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, उनकी समस्या का निदान किया जाएगा। सांसद ने कहा कि किसी को भी बेवजह परेशान नहीं होने दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि रहेगा। इन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी कटाक्ष किया। कठेरिया ने कहा कि सपा-बसपा के दिन लद गए हैं। जनता ने भाजपा को पसंद किया है इसलिए ये पार्टियां अब सत्ता में आने का ख्वाब छोड़ दें।
चुनावी वादे होंगे पूरे

सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर सांसद व अन्य नेताओं का स्वागत किया। डॉ.कठेरिया ने कहा कि चुनावी वादे हमारी प्राथमिकता हैं और इन वायदों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारपट्टी क्षेत्र का भरपूर विकास कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, विमल भदौरिया, अन्नू गुप्ता, कृपानरायन तिवारी, विकास भदौरिया, सीपू चौधरी, मुकेश राजावत, आदित्य भदौरिया, गोल्डी जादौन, मुन्नेश बघेल, आशू भदौरिया, अजय धाकरे, शिवाकांत चौधरी, डॉ. राजबहादुर यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: सपा-बसपा के अलग होने के बाद रालोद ने लिया ये बड़ा फैसला
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.