इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक के पर्यटको से भरी बस के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर से आज तडके जोरदार टक्कर हो जाने के कारण दो पर्यटको की मौत हो गई तथा एक दर्जन के आसपास पर्यटक घायल हो गये है जिनको उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी मे भर्ती करा दिया गया है ।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौका ए वारदात पर घायलो की मदद के लिए मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह और पुलिस उपाधीक्षक विजय सिंह को भेजा गया है । जिन्होने सभी घायलो को उपचार के लिए सैफई मे भर्ती करा दिया है जहा पर डाक्टरो की टीम उपचार करने मे जुटे हुए है ।
यह दर्दनाक हादसा उस समय पेश आया जब कर्नाटक के 50 के आसपास पयर्टक दिल्ली,मथुरा,आगरा घूमते हुए अयोध्या,बनारस के रास्ते जा रहे थे लेकिन इटावा मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह दर्दनाक हादसा घट गया । बुधवार सुबह करीब साढे 4 बजे लखनऊ की तरफ जा रही कर्नाटक के टूरिस्ट से भरी बस बराबर चल रहे कंटेनर से टकरा गई । हादसे में दो टूरिस्टो की मौत हो गई, जबकि 12 टूरिस्ट घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को एम्बुलेंस से सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर सबसे पहले गाड़ी में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला गया । एम्बुलेंस और सरकारी पुलिस जीप के माध्यम से सभी घायलों को सैफई ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है।
उन्होने बताया कि पर्यटको की बस मे टक्कर मारने वाले कंटेनर और उसके चालक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बस कर्नाटक की टूरिस्टों से भरी हुई थी और वह दिल्ली घूमने के बाद वाराणसी घूमने जा रहे थे। जहां से वापस वह कर्नाटका के लिए रवाना हो जाती, लेकिन रास्ते में बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में कर्नाटक के बिट्ठल मारुति पुत्र मारुति सुता व उनकी पत्नी सुलोचना निवासी बुखोकुल थाना सेकेश्वर जिला बेलग्राम कर्नाटक की मौत हो गई।
दर्जनों घायल वहीं, हादसे में सुमन पत्नी बडो शिंदे, विनीता पत्नी रामदेव काकड़, सुशीला पत्नी जीपति कनझे, सुरपाल कापडे पुत्र मारुति, शांता बाबू मोप्लें पुत्र बाबू अलूर, इंदु बाई पत्नी रामचंद्र, बालू इटोवा सिंधे पुत्र इटोवा, कंचन विजय कावले पत्नी विजय कावले, लक्ष्मी पत्नी सरेगो, बाबूराम बाबर पुत्र राम राशिंग, मृगदेव पुत्र संदीप वावर निवासीगण थाना सकेवर जिला बेलगांव कर्नाटक 12 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों के पंचायत नामा की कारवाई कर दोनो के शवो को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है । दोनों वाहनों को थाना परिसर लाकर खड़ा किया गया।