इटावा

सीपीएम ने किया नेता जी को जयंती पर याद

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक सभा का आयोजन किया।

इटावाJan 23, 2020 / 06:36 pm

Abhishek Gupta

CPM

इटावा. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए माकपा सचिव मंडल सदस्य अमर सिंह शाक्य ने कहा कि नेता जी का आजादी के आंदोलन में प्रमुख सहयोग था। वह शोषण विहीन समाज की स्थापना चाहते थे। उन्होंने कभी भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को धर्म के आधार पर बांटने का काम नहीं कियाl वह सच्चे देशभक्त थेl आज देश और प्रदेश की सरकारें देश के अंदर बढ़ती बेरोजगारी, लहराते कृषि संकट, भ्रष्टाचार, गिरती विकास दर, देश में शांतिपूर्ण आंदोलनों पर हो रहे अत्याचार, एन.आर.सी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ उठने वाली आवाजों से ध्यान हटाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार धार्मिक आधार पर संविधान की उपेक्षा कर एनआरसी, सीएए, एनपीआर का सहारा लेकर देश को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही हैl
किसान सभा के जिला मंत्री संतोष शाक्य ने कहा प्रदेश की योगी सरकार एक कदम आगे बढ़कर प्रदेश में शांति व्यवस्था के नाम पर शांतिपूर्ण आंदोलन के अधिकार को छीन कर उन पर लाठीचार्ज, झूठे मुकदमे थोपना, महिलाओं, विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना आदि कुचक्र चल रही हैl देश की जनता जाग रही है और बहादुरी के साथ दोनों सरकारों के दमन का मुकाबला कर रही हैl उन्होंने बताया कि तय किया गया है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस ज्ञानपुर में और 30 जनवरी को महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर इटावा अंबेडकर चौराहे के पास आयोजन किया जाएगाl उन्होंने सभी से गणतंत्र दिवस और गांधी जी के बलिदान दिवस में भाग लेने की अपील कीl
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.