scriptशातिरों ने एसएसपी व इटावा पुलिस की बना डाली फर्जी आईडी, फिर करने लगे ऐसा काम, एक्शन मूड में आए एसएसपी | Cyber Thug Make Fake ID Of SSP And Demand Rupee From Businessman | Patrika News

शातिरों ने एसएसपी व इटावा पुलिस की बना डाली फर्जी आईडी, फिर करने लगे ऐसा काम, एक्शन मूड में आए एसएसपी

locationइटावाPublished: May 29, 2021 08:24:00 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-साइबर ठगों ने बना डाली एसएसपी की फर्जी आईडी,-फर्जी आईडी के जरिए व्यापारियों से मांग रहे रुपए,-जानकारी पर एसएसपी ने आईडी कराई बंद,

शातिरों ने एसएसपी व इटावा पुलिस की बना डाली फर्जी आईडी, फिर करने लगे ऐसा काम, एक्शन मूड में आए एसएसपी

शातिरों ने एसएसपी व इटावा पुलिस की बना डाली फर्जी आईडी, फिर करने लगे ऐसा काम, एक्शन मूड में आए एसएसपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
इटावा. साइबर ठगों (Cyber Thug) को अब पुलिस का खौफ भी नहीं रह गया है। यहां तक कि इस बार साइबर ठगों ने एसएसपी (Fake ID Of SSP) डॉ. बृजेश कुमार सिंह एवं इटावा पुलिस की फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली। इसके बाद साइबर ठगों नेे फर्जी आईडी के जरिए व्यापारियों से पैसे मांगे। जब एसएसपी को इसकी जानकारी व्यापारियों द्वारा हुई तो वह हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल फर्जी आईडी को बंद कराया। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि शातिरों के बताए खाते में पैसे जमा न करें। मामले को लेकर दरोगा ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया गया कि शातिरों ने एसएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर डॉ.बृजेश कु्मार सिंह का फोटो भी लगाया था। इसके बाद साइबर ठग फर्जी आईडी के द्वारा जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों से पैसे मांग रहे थे। व्यापारियों ने जब ये जानकारी एसएसपी को दी। तो उन्होंने फर्जी फेसबुक आईडी को बंद कराया। मामले को गभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाने में दरोगा हेमंत कुमार सोलंकी ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएसपी ने बताया कि साइबर ठग का पता लगाने की जिम्मेदारी साइबर सेल व क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो