scriptइटावा में यूपी पुलिस के दीवान की छत से गिरकर हुई मौत | Diwan of UP Police dies falling from roof in Etawah | Patrika News

इटावा में यूपी पुलिस के दीवान की छत से गिरकर हुई मौत

locationइटावाPublished: Jun 27, 2022 11:07:13 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक दीवान की इटावा में दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिवार मातम पसरा हुआ है। पुलिस में दीवान के पद पर तैनात इस जवान की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है।

दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को पिकअप ने रौंदा, एक की गई जान, 8 गंभीर घायल

Symbolic Photo of Etawah Police Personal Death

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भर्थना इलाके मे तहसील के समीप नवीन बस्ती में हैड कांस्टेबल छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई । छत से गिरने पर गंभीर घायल होने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहॉ उनकी मौत हो गई दोपहर बाद उनके शव को सलामी देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने आज यहॉ यह जानकारी दी ।
भर्थना इलाके के ग्राम बंधा निवासी रमेश चंद्र यादव (सचिव) का छोटा बेटा 34 वर्षीय दिलीप कुमार यादव उर्फ दीपू भरथना इटावा रोड पर तहसील के समीप नवीन बस्ती स्थित अपने आवास पर पत्नी रूबी और आठ साल की बेटी किट्टू के साथ रह रहा था। वह जिला फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।

17 जून को 10 दिन के अवकाश पर भरथना स्थित घर आया हुआ था। रविवार देर शाम जब दिलीप कुमार उर्फ दीपू अपने घर की छत पर लेटा हुआ था, तभी अचानक वह किसी कार्य के लिए उठा और उसका पैर फिसल जाने के कारण वह छत से नीचे बगल में स्थित खाली प्लाट में नीचे आ गिरा, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।
दिलीप के छत से नीचे गिरते ही उसकी पत्नी रूबी चीखने-चिल्लाने लगी, इस पर पड़ोसियों द्वारा घायल दीपू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल की मृत्यु से उसकी पत्नी व पुत्री के अलावा मां बिट्टनश्री, पिता रमेश चंद्र यादव तथा भाई कल्लू का रो-रोकर बुरा हाल है। दिलीप को अंतिम विदाई के लिए एसडीएम विजय शंकर तिवारी, सीओ विजय सिंह, थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल, कस्बा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह, वरिष्ठ सपा नेता मनोज यादव बंटी, सीहपुरा ग्राम प्रधान रानू यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो