scriptसिग्नल फेल होने से दर्जनों ट्रेनें हुई प्रभावित, घंटों खड़ी रही स्टेशन पर | Dozens of trains affected due to signal failure | Patrika News

सिग्नल फेल होने से दर्जनों ट्रेनें हुई प्रभावित, घंटों खड़ी रही स्टेशन पर

locationइटावाPublished: Mar 19, 2019 11:08:01 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर भदान व बलरई स्टेशन के बीच सिग्नल फेल होने से डेढ घंटे यातायात प्रभावित रहा

trains

सिग्नल फेल होने से दर्जनों ट्रेनें हुई प्रभावित, घंटों खड़ी रही स्टेशन पर

इटावा. उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर सोमवार की शाम भदान व बलरई स्टेशन के बीच सिग्नल फेल होने से डेढ घंटे यातायात प्रभावित रहा। इटावा रेलवे स्टेशन अधीक्षक पीसी मीणा के मुताबिक सिग्नल फेल होने के कारण राजधानी, गरीब रथ व शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई एक दर्जन ट्रेनें स्टेशनों पर खड़ी रहीं।
सिग्नल फेल होने की जानकारी मिलने से अधिकारियों में हड़कंप

भदान व बलरई रेलवे स्टेशन के बीच सिग्नल नम्बर ए 508 रात साढ़े 7 बजे अचानक फेल हो गया। सिग्नल फेल होते ही ट्रेने बीच रास्ते में ही खड़ी रह गई। अधिकारियों को सिग्नल फेल होने की जानकारी मिलने के बाद ट्रेक सर्किट की जांच में टीमें चुट गईं। सिग्नल फेल होने के कारण आधा दर्जन राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, गरीब रथ, सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, आगरा-इटावा पैसेन्जर व अन्य ट्रेनें प्रभावित हुईं जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो