scriptDuplicate pacemaker fitted to more than 600 patients, reveals | जिंदगी से खिलवाड़: चंद पैसों के लिए सैंकड़ों मरीजों को लगा दिया डुप्लीकेट पेसमेकर, पकड़े जाने पर खुला राज | Patrika News

जिंदगी से खिलवाड़: चंद पैसों के लिए सैंकड़ों मरीजों को लगा दिया डुप्लीकेट पेसमेकर, पकड़े जाने पर खुला राज

locationइटावाPublished: Nov 08, 2023 08:03:16 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

इटावा सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कार्डियोलॉजी विभाग का डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में है। जिसके ऊपर 600 से अधिक मरीजों को डुप्लीकेट पेसमेकर लगाने का आरोप है

जिंदगी से खिलवाड़: चंद पैसों के लिए सैंकड़ों मरीजों को लगा दिया डुप्लीकेट पेसमेकर, पकड़े जाने पर खुला राज

उत्तर प्रदेश के इटावा सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कार्डियोलॉजी विभाग विवादों में है। असिस्टेंट प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीओ की जांच में हुए खुलासे से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। कार्डियोलॉजी विभाग के विवादित डॉक्टर ने 600 से अधिक मरीजों को डुप्लीकेट पेसमेकर लगाया है। जिसकी कीमत भी दो गुने से ज्यादा वसूली गई है। मरीज की शिकायत पर संस्थान ने कमेटी का गठन कर जांच करवाई तो भ्रष्टाचार के मामले खुलकर सामने आए। कई उपकरण में तो 9 गुना से अधिक कीमत वसूली गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.