scriptबैडमिंटन खिलाडी़ की मौत का मामला: कोच की पत्नी को लेकर हुआ खुलासा, हुईं गिरफ्तार | Etawah Badminton athlete suicide case | Patrika News

बैडमिंटन खिलाडी़ की मौत का मामला: कोच की पत्नी को लेकर हुआ खुलासा, हुईं गिरफ्तार

locationइटावाPublished: Jul 24, 2019 05:03:06 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

सैफई में हुई 13 वर्षीय बैडमिंटन खिलाडी़ सलोनी शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Sports athlete

Sports athlete

इटावा. सैफई (Safai) में हुई 13 वर्षीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाडी़ सलोनी शर्मा (Saloni Verma) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आत्महत्या (Suicide) की जगह से मिले सुसाइड नोट के आधार पर शक की सुई छात्रा के कोच सिद्धार्थ की पत्नी यामिनी पर जाकर रुकी है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर कोच की पत्नी यामिनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार सुबह 4 बजे सैफई स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज (Dhyan Chandra Sports College) के हॉस्टल में कक्षा 8 की छात्रा सलोनी की लाश उसके कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली थी। मामले की जानकारी तब हुई जब रोज की भांति प्रैक्टिस के लिए हॉस्टल के कमरे में उसके साथ रह रहीं छात्राएं – आयना गुप्ता और अनुष्का- उठीं और सलोनी को ऐसी हालत में देखा।
ये भी पढ़ें- सपा नेता व उनकी जिला पंचायत सदस्य पत्नी भाजपा में शामिल, भाजपाई हुए नाखुश, बैठे धरने पर, की बड़ी घोषणा

एसएसपी ने दिया बयान-

मामले में इटावा एसएसपी संतोष मिश्रा का कहना है छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सलोनी के आत्महत्या के पीछे यामिनी का दोष शत-प्रतिशत सिद्ध हो रहा है। वहीं मामले की हर तरफ से तफ्तीश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली थी, लेकिन पुलिस खुद इसका संज्ञान लेते हुए अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले में पीड़िता को न्याय मिले ऐसी हमारी कोशिश है।
ये भी पढ़ें- डीएम ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल, तो मिले ऐसे जवाब कि रहे गए दंग, फिर टीचर से कहा यह

बैडमिंटन खिलाडी़ की मौत का मामला: कोच की पत्नी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, हुई गिरफ्तार
पिता ने उठाए सवाल-

वहीं इस मामले में सलोनी के पिता विजय कुमार ने बेटी की आत्महत्या को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है उनकी बेटी बहुत बहादुर थी। ऐसे कदम उठाने के बारे में वह सोच भी नहीं सकती थी। उन्होंने इसे बड़ी साजिश करार दिया है। पिता ने यह भी सवाल उठाया है कि आखिर उसके कमरे में साड़ी कैसे पहुंची, जिससे उसने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो